WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (4.1k+) Join Now

Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare गाडी़ नंबर से मालिक का नाम और गाडी़ की सारी जानकारी

Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare गाडी़ नंबर से मालिक का नाम और गाडी़ की सारी जानकारी : Gadi Number se Malik Ka Naam | Gadi Number Se Malik Ka Mobile Number | Gadi Number Se Gaadi Ki Jankari |  गाड़ी नंबर से मालिक का नाम | गाड़ी नंबर से मालिक का नाम कैसे पता करे | गाड़ी नंबर से गाड़ी की जानकारी | Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare आज हम इस पोस्ट के माध्यम से यह जानेंगे की गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम कैसे पता करें।

Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

आजकल कार, मोटरसाइकिल, ऑटो, बस आदि हमारी जिंदगी का एक ऐसा अहम हिस्सा बन गये हैं। जिससे हमें कहीं पर भी जाने मैं आसानी होती हैं। और गाडी़यों की मदद से हमारी जिंदगी बहुत आसान हो गयी हैं। आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि आप किसी भी गाड़ी की पूरी जानकारी केवल गाड़ी नंबर की सहायता से किस प्रकार प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि – गाड़ी का नाम, गाडी़ के मालिक का नाम, गाड़ी किस आरटीओ ओफिस में रजिस्टर्ड है, गाड़ी की रजिस्ट्रेशन दिनांक, गाड़ी की फिटनेस, गाडी़ का प्रदूषण प्रमाण पत्र , इंश्योरेंस आदि जानकारी सिर्फ गाड़ी नंबर से पता कर सकते हैं।

How To Chek Vehicle Owner Name By Vehicle Number

दोस्तों यहां हम बतायेंगे की आप कीन किन तरिकों से  गाड़ी मालिक का नाम ओर उस गाड़ी की सारी जानकारी ले सकते हैं। हम किसी भी गाड़ी की जानकारी मुख्य रूप से दो तरीकों से ले सकते है। आप घर बैठे अपने मोबाइल की हेल्प से गाड़ी नंबर डालकर उस गाड़ी की संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

  1. अधिकारिक वेबसाइट से
  2. एमपरिवहन एप से
  3. SMS से पता

Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

गाड़ी नंबर से गाड़ी के मालिक का नाम पता करने के लिए आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते है। बस आपके पास स्मार्टफोन और इंटरनेट होना चाहिए, तो आइए जान लेते है गाड़ी नंबर से मालिक का नाम पता कैसे करे…

  • सबसे पहले अपने मोबाइल के किसी भी ब्राउज़र में RC Status Vahan लिंक को ओपन करे।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद बॉक्स में गाड़ी का Number डाले।
  • फिर Captcha डालकर Vahan Search पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपको गाड़ी के मालिक के नाम के साथ गाड़ी की सारी डिटेल दिखाई देगी।
Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare
Gadi Number Se Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

SMS Se Gadi Malik Ka Naam Kaise Pata Kare

यदि आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपने कीपैड फोन से किसी भी गाड़ी की डिटेल निकाल सकते है। हालाकि इसके लिए आपके कीपैड फोन में बैलेंस होना आवश्यक है। तो इसके लिए आपको एक विशेष नंबर पर SMS करना होगा। इस तरीका में आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं पड़ती यह किसी फोन में ऑफलाइन काम करता है। इसके लिए आपको अपने मोबाइल के मैसेज बॉक्स में जाना है और वहां VAHAN स्पेस गाड़ी का नंबर लिखना है। उदाहरण के तौर पर VAHAN DL04MY1234 इसे लिखकर 7738299899 पर सेंड कर देना है। इसके कुछ सेकंड बाद आपके मोबाइल पर एक SMS आएगा। जिसमें गाड़ी की डिटेल मिल जाएगी यहाँ SMS करने के 1.50 या 2 रूपये चार्ज किए जा सकते हैं।

How To Chek Vehicle Owner Name By Website

सबसे पहले हम आपको वेबसाइट के माध्यम से गाड़ी नंबर की सहायता से जानकारी निकालना सिखायेंगे।

  • सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को https://www.rtovehicle.info ओपन करना है.. Click  Here 
  • फिर इस वेबसाइट में RC Status के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • How To Chek Vehicle Owner Name By Vehicle Number

     

  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आयेगा।
  • इस पेज पर आपको पहले गाड़ी नंबर लिखना है Search के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • सर्च पर क्लिक करते ही गाड़ी की पूरी जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

How To Chek Vehicle Owner Name By M-Privahan Application (app)

अब हम आपको एमपरिवहन एप की मदद से गाड़ी नंबर डालकर गाड़ी मालिक और गाड़ी की पूरी जानकारी प्राप्त करना सिखायेंगे।

  • सबसे पहले आपको Play Store मैं  जाना है ।
  • उसके बाद आपको अपने फोन में mParivahan एप को डाउनलोड करना है।
  • How To Check Vehicle Owner Name By Vehicle Number

     

  • फिर आपको एमपरिवहन ऐप को ओपन करना है ओपन करने के बाद आरसी(RC) सेलेक्ट करना है।
  • उसके बाद गाड़ी नंबर सर्च का ऑप्शन आएगा इस सर्च बॉक्स में गाड़ी नंबर डालकर सर्च करना है।
  • इसके बाद गाड़ी की पूरी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।

How To Know Vehicle Owner Name And Vehicle Details By Vehicle Number

इन दोनों तरीकों की सहायता से आप किसी भी गाड़ी की संपूर्ण जानकारी आसानी से देख सकते हैं। साथ ही आप यह भी देख सकते हैं कि आपने जो इंश्योरेंस करवाया है वह कब एक्सपायर हो रहा है और आपका प्रदूषण सर्टिफिकेट कब तक का बना हुआ है.

Important Links

M-Privahan App Link Click Here
Website Link Click Here 
Official Website Click Here
Join Whatsapp Group Click Here
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group (4.1k+) Join Now

Leave a Comment