Covid – 19 Vaccination Registration 12 से 14 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन रजिस्ट्रेशन ऐसे करें :- भारत में आज से लगेगी 12 से 14 साल के बच्चों को कोरोना वैक्सीन। भारत सरकार ने आज से बच्चों को वेकसीन लगाने की शुरुआत कर दी है। जिसके अंतर्गत 12 से 14 के बीच वाले बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) लगाई जाएगी। जिससे बच्चों में कोविड-19 से लड़ने की क्षमता बढगी। 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई अलग से नई प्रोसेस नहीं है। इसके लिए आपको वही पुराने वाले कोविन पोर्टल cowin gov.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके लिए मोबाइल नंबर की जरूरत होगी। उससे रजिस्टरेसन होने के बाद सलोट बूक होगा। इसके साथ ही 16 मार्च से ही, 60 और इससे ज्यादा उम्र के सभी बुजुर्ग टीके की एहतियाती तीसरी डोज ले सकेंगे।

12 से 14 साल के बच्चों को कौन सी वैक्सीन लगेगी?
भारत सरकार के हिसाब से 12 से 14 साल के बच्चों को 16 मार्च 2022 से कोरोना वैक्सीन लगायी जाएगी। बच्चों को हैदराबाद की बायोलॉजिकल ई की वैक्सीन कोर्बीवैक्स (Corbevax) लगाई जाएगी। यह खास तौर से बच्चों के लिए ही बनाई गई वेकसीन दवा हैं।
कौन – कौनसे बच्चों को लगेगा टीका?
भारत में 12 से 14 साल की उम्र वाले लगभग 7.11 करोड़ बच्चे हैं, इन सब को वेकसीन लगेगी। भारत सरकार के आदेशानुसार इस टिके को लेने वाले बच्चे की उम्र 12 साल की उम्र पूरी होनी चाहिए। 16 मार्च 2022 से टीके लगना शुरू हो जाएगें, तो जन्मतिथि 16 मार्च 2010 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
12 से 14 साल के बच्चों का कहां और कैसे होगा रजिस्ट्रेशन?
12 से 14 साल की उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन की कोई अलग से नई प्रोसेस नहीं है। इसके लिए आपको वही पुराने वाले कोविन पोर्टल cowin gov.in पर या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। एक मोबाइल नंबर पर 4 लोगों का रजिस्ट्रेसन हो सकता है 15 साल से ऊपर वाले बच्चों की तरह इन्हें भी ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा मिलेगी।
Covid – 19 Children Vaccination Registration Important Links
Covid-19 Vaccine Registration | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram / Whatsapp | Click Here |